13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: मुठभेड़ में गैंगस्टर प्रिंस खान का शूटर जमशेदपुर का भानु मांझी घायल, गिरफ्तार

तेतुलमारी थाना क्षेत्र में शक्ति चौक-राजगंज रोड पर तिलाटांड़ पहाड़ के पास हुई मुठभेड़

-दाहिने पैर में लगी है गोली, एक निजी अस्पताल में चल रहा इलाज

-हाल ही में जमानत पर छूटा था भानु-जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद में 13 से अधिक केस दर्जनों कांड पहले से दर्ज हैं

धनबाद/राजगंज/तेतुलमारी.

जमशेदपुर के मोस्ट वांटेड अपराधी भानु मांझी तिलाटांड़ पहाड़ी रिजर्वायर टंकी के पास पुलिस से मुठभेड़ में पकड़ा गया. घटनास्थल तेतुलमारी थाना क्षेत्र में शक्ति चौक से राजगंज जानेवाले मार्ग पर स्थित है. मुठभेड़ मंगलवार की अलसुबह हुई. भानु मांझी के दाहिने पैर में गोली लगी. उसे असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर पैर में लगी गोली निकाल दी है. उसे स्वस्थ होने पर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा. भानु के पास से पिस्टल के अलावा कई सामान जब्त किये गये हैं. मुठभेड़ की सूचना मिलने पर वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नौशाद आलम के अलावा कई अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच गये.

पुलिस के रोके जाने पर भानु ने की फायरिंग

तेतुलमारी थाना पुलिस तिलाटांड़ पहाड़ी रिजर्वायर टंकी के पास एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान बिना नंबर की बाइक पर सवार एक युवक आते दिखा. जब पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, तो वह भागने लगा. उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. भानु उठकर जंगल की तरफ भागने लगा. पुलिस अधिकारी व जवानों ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. संयोग से गोली किसी को नहीं लगकर पुलिस जीप जेएच 10एइ 8896 के बोनट में जा लगी. इससे पुलिसकर्मी सतर्क हो गये.

पुलिस पर दागी दो राउंड गाेली

जब पुलिसकर्मियों ने पीछा कर पकड़ना चाहा, तो भानु ने दोबारा गोली चला दी और जंगल की तरफ भागने लगा. तेतुलमारी थाना प्रभारी व जवान उसका पीछा करते रहे. अंतत: पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. इसमें एक गोली भानु के दाहिने पैर में जा लगी. वह जमीन पर गिर गया और उसके हाथ से पिस्टल छूट गयी. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. छानबीन में घटनास्थल से पिस्टल, खून से लथपथ चप्पल व अन्य सामान गिरा पाया.

भानु के खिलाफ तेतुलमारी थाना में प्राथमिकी दर्ज

एनकाउंटर में घायल भानु मांझी के खिलाफ तेतुलमारी थाना प्रभारी विवेक चौधरी की लिखित शिकायत पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर की गयी है. पुलिस ने बताया कि भानु मांझी के खिलाफ अलग-अलग थानों में पहले से 13 प्राथमिकी दर्ज हैं. राजगंज पेट्रोल पंप गोली कांड में भी फायरिंग करने वाला भानु मांझी था. पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में उसका चेहरा नजर आ रहा है. इधर एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि पेट्रोलिंग टीम पर फायरिंग के बाद पुलिस ने अपराधी को रोकने के लिए जवाबी कार्रवाई की. इसमें उसके पैर में गोली लगी. उसकी पहचान भानु मांझी के रूप में हुई है. वह कुख्यात अपराधी है. उसके विरुद्ध जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद में दर्जनों कांड दर्ज हैं. गत नौ सितबंर को राजगंज पेट्रोल पंप में हुई फायरिंग मामले में भी उसकी संलिप्तता सामने आयी थी. उसके सहयोगी को धनबाद पुलिस ने जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel