Dhanbad News : झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ ग्राम कमेटी के गठन को लेकर देवली ग्राम में सोमवार को बैठक छोटू लाल कुंभकार की अध्यक्षता में की गयी. संचालन सीताराम कुंभकार एवं धन्यवाद ज्ञापन फटीक चंद्र कुंभकार ने किया. 0कार्यक्रम प्रभारी विश्वनाथ पाल थे. इस अवसर पर देवली ग्राम कमेटी में तिलक चंद्र कुंभकार को अध्यक्ष, गौरांग कुंभकार महासचिव, गोपीनाथ कुंभकार, निरापद कुंभकार उपाध्यक्ष, महादेव कुंभकार सहसचिव, राजेश कुमार कोषाध्यक्ष के अलावा 15 कार्यकारिणी समिति सदस्य चयनित किये गये. महिला कमेटी के लिए गुड़िया देवी अध्यक्ष, महारानी देवी महासचिव, माला देवी उपाध्यक्ष, चंचल देवी उपाध्यक्ष, मनु देवी को कोषाध्यक्ष एवं 11 कार्यकारिणी समिति सदस्य बनायी गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष मोहन कुम्हार ने कहा कि चार जनवरी को प्रजापति मिलन सह वनभोज कार्यक्रम किया जायेगा. मौके पर अर्जुन कुम्हार, अशोक कुंभकार, सपन कुंभकार, दिनेश कुंभकार, माथुर कुंभकार, सीताराम कुंभकार, परेश चंद्र कुंभकार, दिलीप कुमार, दुर्गा कुंभकार. बलराम कुंभकार, रामपद कुंभकार, हेमंत कुंभकार, निमाई कुंभकार, निर्मल कुम्हार, मानिक कुंभकार, दुलाल कुम्हार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

