13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के सभी मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदान कर्मी

आज 2539 मतदान केंद्रों पर पड़ेगा वोट

विशेष संवाददाता, धनबाद.

25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए धनबाद जिला के 2539 मतदान केंद्रों पर चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है. सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी पहुंच चुकी है. मतदान केंद्रों के लिए सभी पोलिंग पार्टियां मतदान संपन्न कराने के लिए बाजार समिति धनबाद, राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद व राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा से रवाना हुई. तीनों डिस्पैच सेंटरों में अलग-अलग डेस्क बनाये गये थे, ताकि मतदान केंद्र पर रवाना होने से पहले मतदान कर्मी पूरी मतदान की प्रक्रिया और मतदान से संबंधित निर्देशों के साथ पोलिंग बूथों पर पहुंचे. पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के समय जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सुरक्षित व त्रुटिरहित मतदान करने का संदेश पोलिंग पार्टियों को दिया. कहा गया कि स्वच्छ निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे. निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष बनाये रखने के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर, सेक्टर दंडाधिकारियों व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व स्वच्छ मतदान के लिए सुपर जोनल दंडाधिकारी, सुपन जोनल पुलिस पदाधिकारी व जोनल दंडाधिकारी, जोनल पुलिस पदाधिकारी के रूप में पदाधिकारियों की प्रतिनुिक्ति की गयी है. इस बार सभी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने को लेकर सभी मतदान केंद्रों, कलस्टरों व इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूप में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

मतदान केंद्रों पर एएमएफ की व्यवस्था :

मतदान केंद्रों में एएमएफ की व्यवस्था की गयी है. साथ ही दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं के लिए भी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. दिव्यांग मतदाताओं के व्हीलचेयर की व्यवस्था की गयी है, जो मतदाता मतदान केंद्र तक पैदल आने में असमर्थ हैं या सुदूरवर्ती क्षेत्रों के मतदाताओं के लिए विशेष वाहनों की व्यवस्था की गयी है. मतदाताओं की मदद के लिए वोलेंटियर्स की व्यवस्था की गयी है. डिस्पैच सेंटरों पर सामान्य प्रेक्षक के थवसीलन, पुलिस प्रेक्षक मोहित चावला, जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा, एसएसपी एचपी जनार्दनन, एसपी, डीएसपी, सभी आरओ समेत कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें