Dhanbad News:सिंदरी के गोशाला ओपी में ईद, सरहुल व रामनवमी को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक सिंदरी थानेदार रवि कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान थानेदार ने त्योहार में अफवाहों से बचने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान उपद्रवियों पर पुलिस की नजर रहेगी. माहौल बिगाड़ने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एसआइ सत्यानंद कुमार, एएसआइ प्रदीप मुर्मू, बिरसा तिग्गा, बीरेंद्र कुमार, अशोक महतो, अशोक सिंह, कुमार महतो, सुशील दुबे, सहदेव सिंह, बीरेंद्र मंडल, बबन कुमार सिंह, संजय महतो, प्रकाश महतो, राजेश महतो, सोनू सिंह, सावित्री पांडेय, कमला देवी आदि थे.
पंचेत.
पंचेत ओपी परिसर में प्रभारी प्रभात राय की अध्यक्षता में बैठक हुई. अधिकारियों ने सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की गयी. मौके पर केलियासोल सीओ अशोक सिंहा, इंस्पेक्टर फागू होरो, टुनटुन सिंह, सीमा सिंह, बाबू चक्रवर्ती, एनके सिंह, जाकिर अंसारी, अब्दुल रब, समीर अंसारी, कीर्तन हाड़ी आदि थे.निरसा बाजार.
एमपीएल ओपी में प्रभारी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. ओपी प्रभारी ने लोगों से शांति से त्योहार मनाने की अपील की. मौके पर आठ पंचायतों के मुखिया व समिति सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

