Dhanbad News : कुमारधुबी ओपी अंतर्गत मैथन मोड़ में रामेश्वर रजक के घर के समीप बुधवार सुबह लगभग 40 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिला. शव मिलने की सूचना पर कुमारधुबी पुलिस पहुंची और उसका पहचान कराने का प्रयास किया. शव की पहचान नीचू धौड़ा कुमारधुबी निवासी मुन्ना हाड़ी (लगभग 40 वर्ष) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली. मुन्ना नीचू धौड़ा में शिवजी सिंह के मकान में पत्नी व बच्चों के साथ भाड़े पर रहता था. पहचान होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को धनबाद भेज दिया. पुलिस के अनुसार वह शराब का आदी बन चुका था. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकता है. पुलिस ने यूडी केस अंकित कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

