Dhanbad News : बरोरा पुलिस जन सहयोग समिति ने गुरुवार को बरोरा थाना परिसर में रक्तदान शिविर लगाया. शिविर की शुरुआत दंत चिकित्सक डॉ कुमार सौरभ के चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी. सर्वप्रथम बरोरा थानेदार साधन कुमार व एसआइ अभिषेक तिवारी ने रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन किया. कुल 46 लोगों ने रक्तदान किया. संग्रहीत ब्लड एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक में जमा किया गया. सफल बनाने में लायंस क्लब बाघमारा तथा मां तारा एक्स-रे हरिणा व संपूर्ण जनजागृति केंद्र का सहयोग रहा. इस दौरान बीपी, सुगर, हिमोग्लोबिन की जांच भी की गयी. मौके पर सचिव मिथिलेश कुमार, मुखिया जालिम रजक, डॉ मुकेश कुमार राय, डॉ टीटी सिंह, सुभाष वर्णवाल, गोल्डी सिंह, शैलेंद्र सिंह, मनोज सिंह, नागेंद्र साव, नागेश्वर सिंह, प्रेम कुमार, बिट्ठल सिंह, संतोष चौहान, शशि यादव, डॉ किशुन महतो, बलिराम चौहान, निर्मल यादव, देवानंद राजभर, वीणा भारती, शंकर बेलदार, राहुल महतो, गौतम मंडल, सुधीर चौहान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

