6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : पुलिस.सोलर पावर प्लांट के खिलाफ विस्थापितों का प्रदर्शन, बैरिकेडिंग को ले पुलिस से नोकझोंक

Dhanbad News : पुलिस.सोलर पावर प्लांट के खिलाफ विस्थापितों का प्रदर्शन, बैरिकेडिंग को ले पुलिस से नोकझोंक

Dhanbad News : दामोदर वैली वास्तुहारा संग्राम समिति के बैनर तले विस्थापितों ने बुधवार को सोलर पावर प्लांट निर्माण कार्य के विरोध में प्रदर्शन किया. विस्थापितों के जुलूस को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर जीरो प्वाइंट के पास रोक दिया. इस दौरान विस्थापितों के साथ पुलिस की नोकझोंक भी हुई. इस दौरान झारखंड व बंगाल की संयुक्त सभा बंगाल क्षेत्र सीमा के चेकपोस्ट में आयोजित की गयी. उसमें डीवीसी से पुनर्विचार करने की मांग की गयी. इस दौरान गाजे-बाजे के साथ तीन बजे जीरो प्वाइंट स्थित निर्माणाधीन सोलर पावर प्रोजेक्ट को रोकने के लिए आ रहे थे, जिन्हें एसडीपीओ रजत माणिक बाखला के नेतृत्व में पुलिस व सीआइएसएफ ने कार्यस्थल से पांच सौ मीटर दूर पर ही रोक गिया. मजिस्ट्रेट सीओ अशोक कुमार सिन्हा ने माइक से आंदोलनकारियों कर समझा रहे थे. लेकिन विस्थापित कार्य बंद करने के लिए अड़े रहे. सड़कों पर ही डीवीसी की आलोचना करते रहे. विस्थापितों ने कहा कि चौबीस घंटे के अंदर डीवीसी प्रबंधन ने वार्ता नहीं की, तो प्रशासनिक भवन के निकट अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा. मौके पर घटवार आदिवासी महासभा के नेता रामाश्रय सिंह, मुखिया भैरव मंडल, पूर्व जिप सदस्य दिल मोहम्मद, मुख्तार अंसारी, बासुदेव महतो, परेश मरांडी आदि थे. इस दौरान रामाश्रय सिंह ने कहा कि डीवीसी सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रहे थे. सनद रहे कि मंगलवार को ही पुलिस की मौजूदगी में इसका काम शुरू हुआ था.

चिरकुंडा-पुरुलिया सड़क तीन घंटे जाम

दोपहर तीन बजे जब विस्थापित बंगाल सीमा के चेकपोस्ट से सभा कर लौट रहे थे, तो जीरो प्वाइंट पर बैरिकेडिंग के कारण पुरुलिया-चिरकुंडा सड़क जाम हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel