Dhanbad News :पलामू से फरार प्रेमी जोड़े को धनबाद थाने की पुलिस ने पकड़ा है. पूछताछ में दोनों ने घर से फरार होने की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों के परिजनों को उनके पकड़े जाने की सूचना दे दी है. प्रेमी जोड़ा संदिग्ध स्थिति में कोर्ट राेड में घूमते हुआ पाया गया. पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी को उन पर शक हुआ. पूछताछ करने पर दोनों ने अलग-अलग बात बताना शुरू किया. कड़ाई से पूछने पर दोनों ने घर से भागकर धनबाद पहुंचने की बात स्वीकारी. जांच में पुलिस को पता चला कि घर से भागने के बाद प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर फोन कर पैसे की मांग कर रहा था. इस संबंध में युवती के घर वालों ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस दोनों के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है