Dhanbad News: विश्व जल दिवस के अवसर पर शहर विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय और एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस वर्ष की थीम के तहत जल संरक्षण और सतत विकास पर विशेष जोर दिया गया. शिक्षण संस्थानों में सेमिनार, वर्कशॉप और रैलियों का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रमों में जल संकट, वर्षा जल संचयन और जल संसाधनों के सतत उपयोग पर चर्चा की गयी. शिक्षकों और छात्रों ने संकल्प लिया कि वे पानी की बर्बादी रोकने के लिए जागरूकता फैलायेंगे. और अपने दैनिक जीवन में जल संरक्षण को प्राथमिकता देंगे.
बीबीएमकेयू में जनसंचार विभाग ने लगायी फोटो प्रदर्शनी :
बीबीएमकेयू के स्नातकोत्तर जनसंचार विभाग में विश्व जल दिवस के अवसर पर फोटो प्रदर्शनी लगायी गयी. इस प्रदर्शनी में विभाग के विद्यार्थियों ने जल से संबंधित तस्वीरें प्रदर्शित कीं, जिन्हें उन्होंने स्वयं अपने कैमरे और मोबाइल से कैद किया था. कार्यक्रम में जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ जितेंद्र आर्यन ने सभी तस्वीरों का अवलोकन किया और उनकी थीम व कैप्शन के बारे में विद्यार्थियों से चर्चा की. उन्होंने जल संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि केवल थीम प्रस्तुत करने से जल संरक्षित नहीं होगा, बल्कि इसे जीवन में अपनाना आवश्यक है. सहायक प्रोफेसर डॉ विकास चंद्र ने जल संकट और संरक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला, जबकि हर्षित कच्छप ने जल बचाने के विभिन्न उपाय सुझाये. प्रदर्शनी में अंजली कुमारी, हेमंत, वसीम, सिमरन, विजय, प्रीति सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.एसएसएलएनटी महिला कॉलेज :
एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में जल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. मोनालिसा और प्रोफेसर निरजा ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत में प्रोफेसर इंचार्ज बिमल मिंज ने जल के महत्व को बताया और जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया. प्रो इंदु लालिमा ने भी जल के महत्व के बारे छात्रों को बताया व काव्य पाठ किया. इसके बाद छात्राओं ने भी जल के महत्व और संरक्षण के बारे में विचार प्रस्तुत किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर नीरजा ने दिया. मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित थे.आरोग्य भारती ने किया संगोष्ठी का आयोजन :
विश्व जल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यालय, जगजीवन नगर में आरोग्य भारती (पर्यावरण विभाग) द्वारा ‘जल संरक्षण एवं संवर्धन’ पर संगोष्ठी आयोजित की गयी. अध्यक्षता व संचालन जिला अध्यक्ष डॉ विकास रमन ने किया. संगोष्ठी के मुख्य अतिथि आइआइटी आइएसएम के पर्यावरण विभाग के डॉ अंशु माली ने कहा कि जल संरक्षण के लिए वैज्ञानिक तरीके अपनाना आवश्यक है. उन्होंने स्वच्छ जल की उपलब्धता को संवैधानिक अधिकार बताया. पर्यावरणविद् डॉ उपेंद्र कुमार ने वर्षा जल संचयन और घरेलू जल प्रबंधन पर चर्चा की. संयुक्त सचिव जयप्रकाश सिंह ने जल संचयन के छोटे-छोटे उपायों पर जोर दिया. पर्यावरण प्रमुख अरुण कुमार राय ने जल प्रदूषण रोकने के उपाय बताये. इस अवसर पर कई समाजसेवी, कार्यकर्ता और प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है