Dhanbad News: बीसीसीएल मुख्यालय में निदेशक (एचआर) ने अधिकारियों-कर्मियों में किया 400 पौधों का वितरण Dhanbad News: बीसीसीएल में विशेष अभियान 5.0 के तहत कंपनी मुख्यालय कोयला भवन में बुधवार को पर्यावरण संरक्षण एवं हरित पहल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पौधा वितरण कार्यक्रम किया गया. इसका उद्देश्य कर्मचारियों को हरित आवरण में वृद्धि एवं स्वच्छ, स्वस्थ पर्यावरण के निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना था. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीसीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया ने की. उन्होंने बीसीएमयू के पदाधिकारी आरके तिवारी को पौधे देकर कार्यक्रम की शुरुआत की. तत्पश्चात कोयला भवन में के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच 400 पौधे बांटे गये. इस दौरान निदेशक श्री रमैया ने उपस्थित कर्मियों से अपने कार्यस्थलों और आवासीय परिसरों में पौधरोपण की अपील की. उन्होंने कहा : पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार है. पर्यावरण संरक्षण में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी अनिवार्य है. स्वच्छ और हरित वातावरण न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करता है. मौके पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) कुमार मनोज, महाप्रबंधक (श्रमशक्ति नियोजन) अपूर्व कुमार मित्रा, महाप्रबंधक (सीटीपी एवं सुरक्षा) हफीजुल कुरैशी समेत मुख्यालय के अन्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

