Dhanbad News: प्रधानखंता सूड़ीकुल्ही निवासी मिहिर गोराईं (50 वर्ष) की मौत रविवार अलसुबह रिम्स ले जाने के क्रम रास्ते में हो गयी. घटना के बाद परिजनों में मातम है. मिहिर पाइप मिस्त्री था. शुक्रवार को धनबाद जोड़ाफाटक रोड पर काम करने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गया था. इलाज के बाद उसे घर लाया गया, लेकिन शनिवार को उसकी तबीयत अचानक बिगड़ी, तो उसे परिजन इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स ले जाने के क्रम रास्ते में उसकी मौत हो गयी. रविवार को दाह संस्कार कर दिया गया. मृतक के परिवार में उनकी पत्नी रिंकू गोराईं तथा एक पुत्र एवं एक पुत्री है, जिनका रो-रो कर बुरा हाल है. वह भाजपा कार्यकर्ता था. सूचना पाकर भाजपा नेता घनश्याम ग्रोवर, आशीष मुखर्जी, पूर्व मुखिया कन्हाई बनर्जी, मंडल अध्यक्ष विद्युत चक्रवर्ती, खगेन पांडेय, दीपक गोप, राकेश चौबे आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

