Dhanbad news: रानी बाजार स्थित गुरु तेग बहादुर मेमोरियल के पीछे विशाल वर्णवाल के आवास पर बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने शराब की खरीद-बिक्री करते हुए एक व्यक्ति को बाइक के साथ पकड़ा. उसके बाद स्थानीय हंगामा किया. फिर गोलबंद होकर लोगों ने इसकी सूचना कतरास पुलिस को दी. पुलिस पहुंची और अवैध बिक्री करते हुए तीन लोगों को अपने साथ ले गयी. हालांकि उनके पास से शराब बरामद नहीं हो पायी, लेकिन शराब की खाली बोतल व देसी शराब की बिक्री करते हुए मोदीडीह के एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़ लिया.
बिगड़ रहा था माहौल
बताते चलें कि कई महीनों से यहां पर अवैध रूप शराब बिक्री की जा रही थी. उसके कारण आसपास का माहौल बिगड़ रहा था, मोहल्ले वाले अवैध शराब बिक्री का विरोध कर रहे थे. उसके बाद कतरास पुलिस ने छापेमारी की थी. स्थानीय लोगों ने पब्लिक पिटीशन कतरास पुलिस को देकर शिकायत की है. सूचना पाकर पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय कुमार झा भी पहुंचे और रानी बाजार के पूरे इलाके में अवैध शराब बिक्री पर रोष जताते हुए इसकी रोक लगाने की मांग की. कहा कि धनबाद के नये डीसी एवं एसएसपी से मिलकर शिकायत की जायेगी. बताते चलें कि दो दिन पूर्व कतरास पुलिस ने छापेमारी दो घरों से अवैध शराब जब्त की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है