Dhanbad News: टाटा आदर्श नगरी श्रमिक कॉलोनी में चोरी की घटना से परेशान टाटा स्टील कर्मी व स्थानीय लोगों ने बैठक की. बैठक में चोरों से निबटने व घटना की रोकथाम को लेकर चर्चा हुई. बैठक में सर्वसम्मति से कॉलोनी में पहरेहारी शुरू करने, अवांछित लोगों की पहचान करने के लिए निजी खर्च से सीसीटीवी कैमरा लगाने सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. मौके पर पूर्व मुखिया सीताराम भुइयां, टाटा डीएवी के शिक्षक एके सिंह, यूनियन नेता पंचम सिंह, कांग्रेस नेता अनवर हुसैन, विजय कुमार, बुंदेला प्रसाद, रंजन कुमार, विनोद विश्वकर्मा, चंद्रदीप प्रसाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

