Dhanbad: तोपचांची प्रखंड की भुईयां चितरो पंचायत के ग्रामीणों ने तीन सप्ताह से जलापूर्ति ठप रहने से गुरुवार को तोपचांची-गोमो मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीण करीब दो घंटे तक सड़क पर धरना पर बैठे रहे. ग्रामीणों ने बताया कि जमुनिया जलापूर्ति योजना से तीन सप्ताह से जलापूर्ति ठप है. इससे लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. इधर, सूचना मिलने पर प्रमुख आनंद महतो, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी, मुखिया प्रतिनिधि अजमत अंसारी, पंसस मो इनामुल अंसारी आदि पहुंचे और ग्रामीणों के साथ धरना में बैठ गये. रोड जाम की खबर पाते ही बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी, सीओ डॉ संजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी डोमन रजक दल-बल के साथ पहुंचे और शाम में जलापूर्ति चालू कराने का आश्वासन दिया.
केयर टेकर को आठ माह से नहीं मिला है मानदेय :
ग्रामीण वाटर रिजर्वायर के केयर टेकर किशोर महतो से जलापूर्ति की जानकारी ली. उसने बताया कि आठ माह से मानदेय नहीं मिला है. अधिकारियों ने सहायक अभियंता दीपेंद्र स्वर्णकार को बुला कर जलापूर्ति चालू कराने का आदेश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है