11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: पैक्स एजेंट पर 70 हजार की धोखाधड़ी का आरोप, थाने में शिकायत

Dhanbad News: निरसा पुलिस कर रही है मामले की जांच

Dhanbad News: निरसा थाना क्षेत्र के राजपुरा निवासी पप्पू नाग ने निरसा के चट्टी पैक्स लिमिटेड के एजेंट उज्ज्वल राय के खिलाफ 70 हजार रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए निरसा थाना में शिकायत की है. उन्होंने शिकायत में कहा है कि पैक्स के एजेंट श्री राय के पास 10 जून 23 को 200 रुपये प्रतिदिन जमा करने के लिए खाता खुलवाया था, जिसकी मेच्योरिटी तिथि 16 नवंबर 24 को पूरी हो गयी. कुल राशि 77 हजार 200 रुपये है. मेच्योरिटी के बाद पैसा निकासी के लिए उज्ज्वल राय को कहा, तो वह टाल-मटोल करने लगा. पैसा नहीं मिलने पर पैक्स पहुंचा, तो पैक्स अधिकारियों के कहने पर उसने 20 हजार रुपये का भुगतान किया. शेष राशि बाद में देने की बात कही, लेकिन एजेंट व पैक्स का काफी दिनों तक चक्कर लगाने के बाद भी शेष राशि अब तक नहीं मिली. इसके बाद निरसा थाना में एजेंट के खिलाफ शिकायत की.

एजेंट ने की थी फर्जीवाड़ा, उसे हटा दिया गया है : मैनेजर

इस संबंध में पैक्स के मैनेजर विकास रवानी का कहना है कि शिकायत में मिलने के बाद उज्ज्वल राय द्वारा जितने खाता खोले गये थे, उसका भुगतान कर उसे पैक्स से हटा दिया गया है. पप्पू नाग का खाता हमारे पैक्स में नहीं खुला है. एजेंट उज्ज्वल राय ने फर्जीवाड़ा किया है. इससे हमारे पैक्स का कोई लेना-देना नहीं है. पैक्स अध्यक्ष कुमार रवानी ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है.

मामला संज्ञान में नहीं है : बीसीओ

इस संबंध में निरसा के बीसीओ कार्तिक उरांव का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है. अगर फर्जी खाता खुला है, तो इसकी सूचना थाना को दी जानी चाहिए. ग्राहकों की मैच्योरिटी का पैसा एजेंट के हाथ में देने का अधिकार किसी को नहीं है. यह मामला जांच का विषय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel