15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: हिलटॉप से मशीनों को ले जाने का विरोध, अधिकारियों-मजदूरों में नोकझोंक

Dhanbad News:हिलटॉप आउटसोर्सिंग से मशीनों को ले जाने का मजदूरों ने रविवार को विरोध किया.

Dhanbad News:बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र की कनकनी कोलियरी परिसर में खड़े हिलटॉप आउटसोर्सिंग के वाहनों को ले जाने के लिए रविवार को कंपनी अधिकारी दो थानों की पुलिस के साथ कनकनी पहुंचे. लेकिन कंपनी के मजदूरों ने वाहनों को ले जाने का जोरदार विरोध किया. इस दौरान मजदूरों और कंपनी के अधिकारी के बीच नोकझोंक भी हुई. लोयाबाद थानेदार पिकू प्रसाद व जोगता थानेदार पवन कुमार के हस्तक्षेप से संयुक्त मोर्चा के नेताओं के साथ कंपनी अधिकारी की वार्ता हुई. संयुक्त मोर्चा नेता इम्तियाज अहमद, गीता सिंह व रॉकी चौरसिया ने कहा कि जब तक मजदूरों का बकाया वेतन, बोनस तथा कंपनी बंद करने के प्रावधान के तहत तीन माह 13 का दिन का वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है, तब तक एक भी वाहन को यहां से जाने नहीं दिया जायेगा.

वार्ता में वाहनों को कंपनी कैंप ले जाने पर बनी सहमति

कंपनी अधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि खदान परिसर, जहां कंपनी के वाहन खड़े हैं. वह अग्नि प्रभावित इलाका है. वहां 13 वोल्वो टीपर, तीन पीसी मशीन तथा एक ड्रील मशीन खड़ी है. वाहनों में आग लगने से इसका जिम्मेदार कौन होगा. इसके बाद सहमति बनी कि वाहनों को माइंस से निकाल कर कंपनी के कैंप में खड़ा कर दिया जाये. मजदूरों की मांगों पर सहमति बनने के बाद ही वाहनों को यहां से ले जाया जायेगा. मजदूर भी इस बात पर राजी हो गये. मालूम हो कि शनिवार को कंपनी के अधिकारियों द्वारा वाहनों को ले जाने का प्रयास किया गया था. मजदूरों के विरोध के कारण कंपनी अधिकारी को बैरंग लौटना पड़ा था. पांच जनवरी को इस खदान में घटी घटना के बाद कनकनी पैच बी माइंस बंद है. कंपनी अब इस माइंस को चलाने के पक्ष में नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel