Dhanbad News: लोदना क्षेत्र के भूलन बरारी कोलियरी प्रबंधन ने डेंजर जोन में अवस्थित छाता धौड़ा मोहल्ला को डिगवाडीह 12 नंबर में शिफ्ट करने का आदेश शनिवार को जारी किया है. इधर धौड़ावासियों ने इस पर आपत्ति जतायी है. परियोजना पदाधिकारी एसके सिन्हा ने कहा कि परियोजना विस्तारीकरण एवं आग व भू-धंसान को लेकर मोहल्ला को सुरक्षा के ख्याल से डिगवाडीह 12 नंबर कांटा घर के समीप जमीन मुहैया मोहल्ला के लगभग एक सौ घरों को पुनर्वासित किया जायेगा. पुनर्वास के लिए कंपनी ट्रांसपोर्टिंग खर्च भी वहन करेगी. यहां कुल 45 घर हैं.
पुनर्वासित होने वाले स्थल पर मूलभूत सुविधा मुहैया हो
इधर, लोगों का कहना है कि प्रबंधकीय लापरवाही के कारण मोहल्ले के समीप भूमिगत आग फैली है. भू-धंसान का खतरा बढ़ता जा रहा है. धौड़ा के समीप चल रही आउटसोर्सिंग परियोजना के विस्तारीकरण के कारण धौड़ावासियों को हैवी ब्लास्टिंग, प्रदूषण व पानी-बिजली की समस्या से परेशानी उठानी पड़ रही है. कहा कि धौड़ा में सौ वर्ष पुराना दुर्गा मंदिर है. सबसे पहले प्रबंधन मंदिर को पुनर्वासित होने वाले स्थल पर स्थापित करे. लोगों की मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराये, तभी लोग शिफ्ट होने के संबंध में विचार करेंगे. लोगों ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रबंधन ने धौड़ा को जबरन खाली कराने का प्रयास किया, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

