Dhanbad News: अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारीDhanbad News: सरायढेला थाना क्षेत्र के कोला कुसमा में दीपावली के दिन जमीन को लेकर हुए खूनी संघर्ष मामले में पुलिस ने एक आरोपी कोलाकुसमा, लोहारडीह निवासी संजय मिर्धा को गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेज दिया. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना में घायल उत्तम सिंह व बिट्टू का इलाज दुर्गापुर में चल रहा था और तीन दिन पहले ही दोनों अपने घर आये हैं. बताया जाता है कि इस जमीन विवाद में फिर से मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो रही थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साजन मिर्धा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
परमानंद सहित कई आरोपी फरार
घायल उत्तम सिंह की पत्नी सुनीता देवी के बयान पर सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें जमीन कारोबारी परमानंद प्रसाद, साजन मिर्धा, अख्तर अंसारी, रवि मंडल, विवेक मंडल, विकास मंडल, मनपूरन मंडल, गौरव मंडल, वरुण मंडल, विक्रम मंडल और अन्य 20-25 लोगों पर जानलेवा हमला सहित कई गंभीर आरोप लगाये थे. उनका आरोप था कि सभी आरोपियों ने मिलकर उनके घर पर हमला कर सभी के साथ मारपीट व छिनतई की थी.
दूसरे पक्ष की शिकायत पर दर्ज मामले में भी होगी गिरफ्तारी
इधर, सरायढेला पुलिस ने बताया कि परमानंद सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सभी अंडरग्राउंड हो गये हैं. मामले में दूसरे पक्ष ने भी प्राथमिकी दर्ज करवायी है और उसमें जो भी आरोपी हैं, उनकी भी गिरफ्तारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

