Dhanbad News : चिरकुंडा-कुमारधुबी क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता आजादी का जश्न मनाने के दिन भी जेबीएनएल के लचर व्यवस्था के कारण लगभग नौ घंटे बिजली गुल रहने से परेशान रहे. शुक्रवार की सुबह 11 बजे की बिजली रात के लगभग आठ बजे आयी. परेशान लोगों ने बिजली विभाग के जीएम व निरसा के इइ एसके निराला को यहां की स्थिति से अवगत कराया. उसके बाद मरम्मत कर बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. जीएम ने उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया है कि सब स्टेशन में नया ब्रेकर लगाया जायेगा. वहीं दूसरे दिन शनिवार को भी बागानधौड़ा स्थित पावर सब स्टेशन के 33 केवीए लाइन में आयी खराबी से डीवीसी कुमारधुबी ग्रिड का सिस्टम प्रभावित हुआ. दोपहर बाद लगभग साढ़े चार बजे 33 केवीए केलियासोल फीडर में हुई गड़बड़ी से डीवीसी ग्रिड में भी खराबी आ गयी है. पूरे चिरकुंडा-कुमारधुबी क्षेत्र में साढ़े चार बजे से बिजली आपूर्ति ठप है. इधर, डीवीसी ग्रिड के इंचार्ज पार्थो सारथी दास ने बताया कि जेबीएनएल के कुमारधुबी सब स्टेशन के साथ मुगमा वन फीडर एवं एक प्राइवेट फीडर भी प्रभावित हुआ है. कई स्थानों पर जंफर कटा है. श्री दास ने कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार मौखिक व लिखित रूप से जेबीएनएल के अधिकारी को अवगत कराया गया है, लेकिन कोई ठोस पहल नहीं होने से अब तक डीवीसी को एक करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

