37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांड्रा की मुखिया ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

निरसा मुखिया ने की आत्महत्या

निरसा. निरसा प्रखंड की पांड्रा पश्चिम पंचायत की मुखिया चायना धीवर (40) ने गुरुवार की सुबह हड़ियाजाम कॉलोनी स्थित अपने क्वार्टर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर निरसा थानेदार मंजीत कुमार दलबल के साथ पहुंचे. उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद देर शाम परिजनों को सौंप दिया. स्थानीय श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. कुछ माह से वह अपने पति पूर्व मुखिया रोबिन धीवर और पुत्र के साथ क्वार्टर में रह रही थी. सूचना पाकर विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, भारत स्वाभिमान के मंजीत सिंह, जिप सदस्य प्रतिनिधि विश्वनाथ रोहिदास, मुखिया उज्ज्वल तिवारी, कन्हाई दास, दिनेश सिंह, भीम गोराईं आदि ने पहुंच कर परिजनों को ढाढ़स बंधाया.

बेटे को स्कूल छोड़ने गये थे पति : मृतका के पति पूर्व मुखिया रवींद्र नाथ धीवर ने बताया कि वह कई माह से बीमार चल रही थी. वेल्लोर, चेन्नई, हैदराबाद सहित कई जगह उनकी जांच करायी गयी, लेकिन कोई बीमारी नहीं निकली. उनके मन में था कि वह गंभीर बीमारी से पीड़ित है और डिप्रेशन में आकर फांसी लगा ली. घटना के समय मृतका के पति बेटे स्कूल छोड़ने गये थे. कुछ दिन पूर्व मुखिया की ननद व भांजी आयी थी. वे लोग क्वार्टर पर थे. इसी दौरान चायना अपने कमरे में चली गयी और फांसी लगा ली. भांजी ने मामी को फंदे से झूलते देख शोर मचाया. इधर, मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सभी मुखिया के व्यहार की प्रशंसा कर रहे थे.

फिलहाल यूडी केस दर्ज : पुलिस

सूचना पाकर पति रवींद्र धीवर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. इस संबंध में थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने कहा कि फिलहाल यूडी केस दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें