Dhanbad News : 30वां शहीद स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच गजलीटांड शहीद स्टेडियम में एमएससी क्लब लोयाबाद बनाम डिगावाडीह इलेवन के बीच खेला गया. निर्धारित समय के अंतराल में एमएससी क्लब लोयाबाद ने डिगवाडीह को 2-0 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. इस खेल में एमएससी क्लब लोयाबाद की तरफ से दीपक कुमार ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दो गोल किया. उसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से भी नवाजा गया. मुख्य अतिथि बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने ट्रॉफी एवं पारितोषित वितरण किया. आयोजन समिति की तरफ से सच्चिदानंद सिंह, महेश पासवान, दिनेश उपाध्याय, हुलास यादव, अशोक भुइंयाँ, जयप्रकाश ठाकुर, तरुण पंडित के अलावा निर्णायक मंडली में प्रदीप नियोगी, हराधन पंडित, सुरेश हरि, प्रेम सरदार एवं मोहम्मद सनाउल्लाह अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

