Dhanbad News : डोमगढ़ स्थित एक दुकान में चोरी का सामान बेचते डोमगढ़ के ही एक नाबालिग को दुकानदार ने आम लोगों की मदद से पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. सिंदरी पुलिस के पूछताछ में उससे पूछताछ की. उसने एलपीजी गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा चुराने की बात स्वीकारी. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सिलेंडर खरीदार लक्ष्मण गुप्ता के घर से गैस सिलेंडर और चूल्हा बरामद किया. उसके बाद पुलिस ने नाबालिग और चोरी का सामान खरीदने के आरोप में लक्ष्मण गुप्ता को जेल भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि चोरी में संलिप्त और भी लोग हैं, जिन्हें पकड़ कर जल्द हवालात में भेज दिया जायेगा, छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

