Dhanbad News : जियलगोड़ा सात नंबर चानक के पास स्थित सामुदायिक भवन में पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह व नीरज स्मृति मंच के सौजन्य से शनिवार को नि:शुल्क नेत्र, मधुमेह व हीमोग्लोबिन जांच शिविर का आयोजन किया गया. उसमें लोकेश्वरा नंदा आई फाउंडेशन पाड़ा, पुरुलिया की टीम द्वारा जरूरतमंद 185 लोगों की जांच की गयी. उसमें 30 लोग मोतियाबिंद रोग से ग्रसित पाये गये. सभी 30 लोगों को ऑपरेशन के लिए पाड़ा बुलाया गया. वहीं बाकी लोगों की आंख, मधुमेह व हीमोग्लोबिन जांच कर जरूरत के अनुसार पावर चश्मा व दवा का वितरण किया गया. इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन लोदना क्षेत्र के अपर महाप्रबंधक परवेज आलम व क्षेत्रीय प्रबंधक (मा.स) डीके सिंह ने संयुक्त रूप से किया. सफल बनाने में मृणालकांत सिंह, उमाशंकर शाही, सुबोध सिंह, जय कुमार, आजाद चौधरी, करण साव, प्रमोद पाठक, चंदन महतो, शंकर लोहार, उपेंद्र यादव, शेख अमजद अली, सुनील पासवान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

