Dhanbad News : राजस्थानी समाज भवन कतरास में शुक्रवार को राजस्थानी समाज ट्रस्ट, मारवाड़ी सम्मेलन कतरास एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की ओर से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 160 मरीजों की जांच की गयी. उसमें 16 मरीजों को ऑपरेशन योग्य पाया गया. शिविर में मरीजों की जांच एएसजी आई हॉस्पिटल धनबाद के डॉ अभिषेक आनंद, डॉ संजय रजक से की टीम ने की. शिविर को सफल बनाने में मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष रितु अग्रवाल, श्वेता खंडेलवाल, प्रियंका चौधरी, रूपा डंगाईच, अंशु अग्रवाल, राखी चौधरी, प्रीति सिंघानिया, कविता अग्रवाल आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

