Dhanbad News : मनियाडीह थाना क्षेत्र के डंडाटांड़-मछियारा रोड से मनियाडीह पुलिस ने अवैध बालू से लदे तीन वाहन एवं दो चालक को पकड़ा. तीसरे वाहन का चालक भागने में सफल रहा. मनियाडीह पुलिस ने मंगलवार की शाम लगभग छह बजे डंडाटांड़ के पास छापामारी कर अवैध बालू से लदा एक टाटा 407 मालवाहक एवं दो ट्रैक्टर पकड़ा. मौके पर से टाटा मालवाहक के चालक बाबूलाल पंडित एवं एक ट्रैक्टर चालक प्रेम किस्कू को धर दबोचा. हालांकि एक ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा. पुलिस तीनों वाहन एवं दोनों चालकों को मनियाडीह थाना ले आया है. नए पुलिस कप्तान के आने के बाद से अवैध बालू कारोबारियों पर पुलिस की लगातार कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है