Dhanbad News: बरवाअड्डा के हुचुकटांड़ गांव का मामला
Dhanbad News: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के हुचुकटांड़ निवासी मोतीलाल मोहली की जहर खाने से एसएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. आर्थिक तंगी से परेशान मोतीलाल ने 23 अक्तूबर को अपने घर में जहर खा लिया था. रविवार को उसकी पत्नी मीना देवी ने एसएनएमएमसीएच आरक्षी चौकी में सरायढेला पुलिस को अपना बयान दर्ज करवाया. उन्होंने बताया कि उनके पति मजदूरी करते थे और शराब पीने के आदी थे. इसके कारण घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी थी. इस बीच मेरे मामा की मृत्यु होने पर गिरिडीह गयी थी. मेरे सास ने फोन कर जानकारी दी कि मोतीलाल ने जहर खा लिया है और उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जब अस्पताल पहुंची, तो देखा कि उनका इलाज चल रहा है. इलाज के क्रम में मृत्यु हो गयी.जहर खाने से बगोदर की महिला की गयी जान
गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के झरीलाल महतो की पत्नी फुलमति देवी (33) की जहर खाने से रविवार को एसएनएमएमसीएच में मौत हो गयी. इस संबंध में मृतका की मां गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र के टेंगरा गांव निवासी सोबिया देवी ने रविवार को एसएनएमएमसीएच में सरायढेला पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया. सोबिया देवी ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी फूलमती की शादी बगोदर के चोरी गांव निवासी झरीलाल महतो से हुई थी. 24 अक्तूबर को उसकी बेटी अपने घर में अकेली थी, तभी वह चावल को सुरक्षित रखने वाली दवा खा ली. इससे वह बेहोश हो गयी. आनन-फानन में उसे बगोदर के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने धनबाद एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. एसएनएमएमसीएच में उसकी मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

