10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: माघ पूर्णिमा को लेकर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में उमड़ रही भीड़

माघ पूर्णिमा पर पुण्य स्नान 12 फरवरी को होना है. ऐसे में इस अवसर पर महाकुंभ में जाने को लेकर ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है.

धनबाद.

माघ पूर्णिमा पर पुण्य स्नान 12 फरवरी को होना है. ऐसे में लोगों का महाकुंभ में जाने का सिलसिला चल रहा है. माघ पूर्णिमा को लेकर ट्रेनों में भीड़ उमड़ रही है. प्रयागराज जाने वाली नियमित से लेकर स्पेशल ट्रेनों तक में सीट मिलनी मुश्किल है. कारण है पहले से ही सभी ट्रेनें फुल हो चुकी हैं. कई ट्रेनों में नो रूम की स्थिति है. लोग वैकल्पिक मार्ग भी तलाश रहे हैं या फिर वेटिंग टिकट या जनरल टिकट लेकर किसी तरह सफर कर रहे हैं.

ट्रेनों की स्थिति

शिप्रा एक्सप्रेस :

स्लीपर क्लास में 24 तक नोरूम है. थर्ड एसी में 11 व 15 को नोरूम, बाकी वेटिंग है. सेकेंड व फर्स्ट एसी में वेटिंग चल रही है.

मुंबई मेल एक्सप्रेस:

स्लीपर में 17 तक नोरूम, थर्ड एसी में 25 तक नोरूम, सेकेंड एसी में 13, 17 व 19 फरवरी को छोड़कर 25 तक नोरूम हो गया है. फर्स्ट एसी में 11 फरवरी को नो रूम है. बाकी दिन वेटिंग चल रही है.

नेताजी एक्सप्रेस : स्लीपर में 27 फरवरी तक नोरूम है. एसी क्लास में वेटिंग चल रही है.

दीक्षाभूमि एक्सप्रेस :

स्लीपर क्लास में 24 तक नोरूम, अन्य दिनों में लंबी वेटिंग है. एसी क्लास में भी वेटिंग चल रही है.

सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस : स्लीपर में 13 तक नोरूम, थर्ड एसी में 26 फरवरी तक नोरूम हो गया है. सेकेंड एसी में अलग-अलग दिनों में नोरूम हो गया है. अन्य दिनों में वेटिंग चल रही है.

ट्रेन में नहीं चढ़ सके यात्री

भीड़ का आलम यह है कि कई यात्री ट्रेन में चढ़ तक नहीं पा रहे हैं. यही स्थिति रविवार को झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में देखने को मिली. ट्रेन में गोमो से आनंद विहार जाने के लिए दो यात्रियों ने कंफर्म टिकट लिया था. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आने के बाद इतनी अधिक भीड़ थी कि वह चढ़ तक नहीं पाये. यात्रियों ने ट्रेन की स्थिति का वीडियो के साथ अपनी समस्या रेलवे के समक्ष रखी. वीडियो में दिख रहा है कि ट्रेन के कई स्लीपर कोच के दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया गया. वहीं जिस कोच का दरवाजा खुला हुआ था उसमें चढ़ने के लिए भीड़ लगी रही. कोच में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. यहीं हाल अन्य ट्रेनों में दिख रहा है.

यात्री कर रहे शिकायत

अलग-अलग ट्रेनों में सफर कर रहे यात्री लगातार ट्रेनों में अधिक भीड़ होने की शिकायत एक्स के माध्यम से रेलवे से कर रहे हैं. स्लीपर से लेकर एसी क्लास तक में पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है. रेलवे की ओर से मामले को देखने की बात कही जा रही है. यात्री बिना टिकट या फिर वेटिंग टिकट के साथ यात्रियों के कोच में प्रवेश कर जाने की शिकायतें कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel