Dhanbad News : लायंस इंटरनेशनल की ओर से जमशेदपुर में आयोजित अधिवेशन सह अवार्ड शिरोमणि में लायंस क्लब कतरास टीम को उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए तीन पुरस्कार दिये गये. इसमें बेस्ट एक्टिविटी अवार्ड, एप्रिसिएशन अवार्ड, बेस्ट रिपोर्टिंग अवार्ड शामिल हैं. यह सम्मान डिस्ट्रिक्ट 322ए की तत्कालीन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्रीमती सीमा वाजपेई ने दिया. समारोह में लायंस क्लब कतरास की ओर से कुमार चंदन, विभूति सिंह, कृष्ण कन्हैया राय, मधुमाला तथा अन्य सदस्यों ने पुरस्कार प्राप्त किये. समारोह में बिहार- झारखंड के कई पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

