धनबाद.
काली पूजा 20 अक्तूबर को है. शहर के चिल्ड्रेन पार्क हीरापुर में काली पूजा का भव्य आयोजन होता है. श्रीश्री श्यामा पूजा समिति झरना पाड़ा पार्क मार्केट की ओर से यहां काली पूजा का आयोजन किया जाता है. समिति के विकास सिंह बताते हैं समिति की ओर से चिल्ड्रेन पार्क हीरापुर में पूजा का यह 46 वां साल है. समिति हर साल खास प्रतिमा और पंडाल बनाने का प्रयास करती है. यहां चंदन नगर के इलेक्ट्रीशियन द्वारा आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समिति के स्वयं सेवक सक्रिय रहते हैं. इस बार नारियल के छिलके से यहां काल्पनिक मंदिर की थीम पर पंडाल बनाया जा रहा है.तीन दिन तक लगेगा मेला
चिल्ड्रेन पार्क में 20 से 22 अक्तूबर तक काली पूजा होगी. 23 अक्तूबर को मां की प्रतिमा खोखन तालाब जेसी मल्लिक रोड में विसर्जित की जायेगी. मां काली की पूजा 20 अक्तूबर को रात में होगी. महा आरती के बाद भक्तों के बीच भोग वितरित किया जायेगा. पूजा के अवसर पर यहां तीन दिन तक मेला लगेगा. यहां दूर-दराज से भक्त मां के दर्शन के लिए आते हैं.
ये हैं सक्रिय सदस्य :
अध्यक्ष दिनेश प्रधान, सचिव विकास रंजन सिंह कोषाध्यक्ष संजय पाठक, ओमियो गोपाल, विकास सिंह चौधरी, राजकुमार साव, प्रशांत चटर्जी, चित्तरंजन दूबे, दीपक सिंह चौधरी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

