Dhanbad News : दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद दशकर्म घाट के लिए झामुमो जिला अध्यक्ष लक्खी सोरेन के नेतृत्व में दर्जनों झामुमो कार्यकर्ताओं ने बराकर नदी घाट पर सर मुड़वा कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. जिलाध्यक्ष श्री सोरेन ने कहा कि उनके निधन से पूरा आदिवासी समुदाय मर्माहत है. झारखंड के लिए अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए आदिवासी समुदाय कृत्य संकल्पित है. मौके पर जलेश्वर मुर्मू, विश्वनाथ मुर्मू, रमजान मरांडी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

