JMM Foundation Day: झामुमो के स्थापना दिवस समारोह (JMM Foundation Day) को देखते हुए धनबाद की ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ परिवर्तन किये गये हैं. जिला प्रशासन ने शनिवार की सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक बस स्टैंड से परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. इस दौरान बसों का परिचालन बरवाअड्डा स्टेडियम (मेमको मोड़) से किया जायेगा.
किन मार्गों से होगा परिचालन
मेमको मोड़ से सिटी सेंटर की तरफ बसों का परिचालन पूरी तरह से वर्जित रहेगा.
बोकारो की ओर से आने वाली बसों का मार्ग करकेंद मोड़ से शक्ति चौक, बिनोद बिहारी चौक होते हुए राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज होगा.
झरिया की तरफ से आने वाली बसों का मार्ग कतरास मोड़ - केंदुआ - करकेंद मोड़ - शक्ति चौक - बिनोद बिहारी चौक होते हुए राजकीय पोलिटेकनिक कॉलेज धनबाद होगा.
यहां पार्किंग की व्यवस्था
बस का पड़ाव : राजकीय पॉलिटेक्निक व पुलिस लाइन
बाइक : कला भवन, जिला परिषद व नियोजनालय कार्यालय
निरसा- टुंडी- गोविंदपुर- बलियापुर की तरफ से आने वाली बसों का मार्ग गोल बिल्डिंग होते हुए पुलिस केंद्र होगा.
तोपचांची की तरफ से आने वाली बसों का मार्ग निरंकारी चौक - बिरसा मुंडा पार्क - बिनोद बिहारी चौक होते हुए राजकीय पॉलेटेक्निक होगा.
शिबू सोरेन और हेमंत दिन के डेढ़ बजे धनबाद में उतरेंगे
झारखंड मुक्ति मोर्चा का 51 वां स्थापना दिवस समारोह चार फरवरी को गोल्फ ग्राउंड में होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 200 फीट लंबे और 80 फीट चौड़े पंडाल में बैठने के लिए पांच हजार कुर्सियों का इंतजाम किया गया है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, अध्यक्ष शिबू सोरेन हवाई मार्ग से धनबाद पहुंच रहे हैं. दोपहर में डेढ़ बजे धनबाद उतरेंगे. कार्यक्रम अपराह्न चार साढ़े चार बजे तक कार्यक्रम चलेगा. कार्यक्रम में कई मंत्री और विधायक समेत कई झामुमो नेता भी मौजूद रहेंगे.