13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: जेइइ एडवांस्ड 2025 : फिजिक्स व केमिस्ट्री आसान, मैथ में लेंदी प्रश्नों की भरमार

जेइइ एडवांस्ड-2025 की परीक्षा रविवार को धनबाद में दो केंद्रों बरवाअड्डा स्थित इयोन डिजिटल और कुसुम विहार स्थित पर्थ डिजिटल में हुई. इसमें लगभग एक हजार परीक्षार्थी शामिल हुए.

धनबाद.

देशभर के आइआइटी समेत प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित जेइइ एडवांस्ड-2025 की परीक्षा रविवार को संपन्न हो गयी. धनबाद में दो केंद्रों बरवाअड्डा स्थित इयोन डिजिटल और कुसुम विहार स्थित पर्थ डिजिटल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. दोनों केंद्रों पर दो पालियों में हुई इस परीक्षा में लगभग एक हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया. पहली पाली पेपर-वन व दूसरी पाली में पेपर-टू की परीक्षा हुई.

बीते साल की तुलना में कम आये प्रश्न

इस बार बीते वर्षों से आ रहे 51-51 सवालों की तुलना में कम प्रश्न पूछे गये. दोनों पालियों में 48-48 प्रश्न पूछे गये. इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथेमेटिक्स के 16-16 प्रश्न शामिल थे. कुल पूर्णांक पिछले वर्ष की तरह 180 ही रहा. परीक्षा के बाद छात्रों ने बताया कि फिजिक्स और केमिस्ट्री के प्रश्न अपेक्षाकृत आसान थे. केमिस्ट्री में इस बार लघु उत्तरीय प्रश्नों की संख्या अधिक रही. दोनों पालियों में केमिस्ट्री विषय में ऐसे प्रश्नों की भरमार थी. वहीं, मैथ में प्रश्न लंबे कैलकुलेशन वाले थे. इस वर्ष मैथ के कई प्रश्नों को हल करते समय दशमलव के बाद दो स्थानों तक उत्तर निकालना आवश्यक था, जिससे कैलकुलेशन लंबा होने से छात्रों को अधिक समय लग रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel