Indian Railways News: गोमो से बोकारो स्टील सिटी जा रही बीसीएन खाली मालगाड़ी के वैगन के दरवाजा से टकराकर शुक्रवार की सुबह सिग्नल तथा पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गया. इसके कारण अप लाइन पर करीब दो घंटे ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.
चलती मालगाड़ी के वैगन का दरवाजा टकराया
जानकारी के अनुसार, बीसीएन खाली मालगाड़ी हजारीबाग रोड स्टेशन से बोकारो स्टील सिटी जा रही थी. डाउन सियालदह राजधानी एक्सप्रेस पास कराने के बाद गोमो डिपार्चर लाइन से मालगाड़ी सुबह 6:15 बजे खुली. चलती मालगाड़ी में वैगन का दरवाजा करीब 6:20 बजे खुल गयी. वैगन का दरवाजा टकराने से पानी का पाइप लाइन तथा सिग्नल नंबर 144 टूट गया.
मेन लाइन, बीएनआर लाइन और सीआइसी लाइन जाम
घटना की सूचना पाते ही चालक दल ने सुबह 6:22 बजे सिगनल नंबर 138 के पास मालगाड़ी रोक दिया. जिससे मेन लाइन, बीएनआर लाइन तथा सीआइसी लाइन जाम हो गया. डाउन हावड़ा-राजधानी एक्सप्रेस के आने का समय होने वाला था. इस वजह से स्थानीय कर्मचारियों का पसीना छूट रहा था. चीफ यार्ड मास्टर बीसी मंडल ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत मालगाड़ी को आगे बढ़ाकर लाइन क्लियर कराते हुए सुबह 6:43 बजे हावड़ा राजधानी को पास करवाया. जिसके बाद स्थानीय कर्मचारियों ने राहत की सांस ली.
कई ट्रेनों का परिचालन लेट
मालगाड़ी को दोबारा बैक कर अप मेन लाइन पर लाया गया. इसके कारण ट्रेन संख्या (13305) धनबाद-डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस पौने दो घंटे तथा आसनसोल-गोमो EMU सवा घंटे विलंब से गोमो पहुंची. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा जबकि कई मालगाड़ियों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया.
रिपोर्ट : बेंक्टेश शर्मा, गोमो, धनबाद.