12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Holi Special Train : अब होली में घर जाना हुआ आसान, रेलवे ने चला दी स्पेशल ट्रेन

09336 हावड़ा-इंदौर होली स्पेशल हर रविवार को 17, 24 व 31 मार्च को चलेगी. हावड़ा से शाम 5:45 बजे रवाना होगी.

धनबाद : होली में अभी 10 दिन बचे हैं. अभी से ही अधिकांश ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं. ऐसे में धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों से राहत मिलेगी. रेलवे ने अलग-अलग स्टेशनों से धनबाद होकर होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. धनबाद होकर पहली बार बरौनी के लिए दो स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इस ट्रेन से धनबाद के साथ बोकारो के यात्री भी सफर कर पायेंगे. ट्रेन संख्या 08855 टाटा-बरौनी होली स्पेशल टाटा से 19 व 26 मार्च और दो अप्रैल को चलेगी. यह टाटा से रात 11:55 बजे रवाना होगी. चांडिल, मुरी व झालिदा होकर अलसुबह 3:30 बजे बोकारो व सुबह 5:35 बजे धनबाद पहुंचेगी. मधुपुर, जसीडीह, झाझा व किउल होकर दिन में 11:30 बजे बरौनी पहुंचेगी. वहीं 08856 बरौनी-टाटा होली स्पेशल ट्रेन बरौनी से 20 व 27 मार्च और तीन अप्रैल को चलेगी. बरौनी से शाम 4:15 बजे खुलेगी. अगले दिन सुबह 4:20 बजे टाटा पहुंचेगी.ट्रेन संख्या 08857 टाटा-बरौनी होली स्पेशल 29 मार्च से 19 अप्रैल तक हर शुक्रवार को चलेगी. टाटा से शाम 6:40 पर खुलकर चांडिल व मुरी होकर रात 10:30 बजे बोकारो और रात 12:35 बजे धनबाद आएगी. यहां से जसीडीह, झाझा व किउल होकर सुबह 7:00 बजे बरौनी पहुंचेगी. 08858 बरौनी -टाटा स्पेशल 30 मार्च से 20 अप्रैल तक हर शनिवार को चलेगी. बरौनी से रात 11:50 बजे रवाना होगी. सुबह 5:50 बजे धनबाद, 7:35 बजे बोकारो और दोपहर 12:00 बजे टाटा पहुंचेगी.

शिप्रा एक्सप्रेस की क्लोन ट्रेन चलेगी

होली के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए मौर्य एक्सप्रेस के क्लोन के बाद डुप्लीकेट शिप्रा एक्सप्रेस चलाने की घोषणा हो गई है. इंदौर से हावड़ा के लिए 15 मार्च से ही होली स्पेशल ट्रेन चलेगी. हावड़ा से 17 मार्च से 31 मार्च तक हर हफ्ते फेरे लगाएगी. हावड़ा-इंदौर होली स्पेशल का ठहराव गोमो में भी होगा. इसके साथ ही टाटा से सहरसा के लिए धनबाद होकर हफ्ते में तीन होली स्पेशल ट्रेन चलेगी. गोमो के रास्ते पटना से दुर्ग के लिए होली स्पेशल ट्रेन सेवा बहाल होगी.

धनबाद व गोमो होकर चलने वाली होली स्पेशल ट्रेनें

09335 इंदौर-हावड़ा होली स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को 15, 22 व 29 मार्च को चलेगी. इंदौर से रात 11:30 बजे रवाना होगी. अगले दिन रात 1:40 बजे गोमो, 2:25 बजे धनबाद व सुबह 6:55 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

– 09336 हावड़ा-इंदौर होली स्पेशल हर रविवार को 17, 24 व 31 मार्च को चलेगी. हावड़ा से शाम 5:45 बजे रवाना होगी. रात 10:15 पर धनबाद और अगले दिन देर रात 12:50 पर इंदौर पहुंचेगी.- 08853 टाटा-सहरसा होली स्पेशल ट्रेन 18 मार्च से पांच अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को चलेगी. टाटा से शाम 7:20 बजे खुलकर रात 11:00 बजे बोकारो, देर रात 1:45 पर धनबाद पहुंचेगी. यहां से मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, बेगूसराय व खगड़िया होकर दिन में 11:20 बजे सहरसा पहुंचेगी.

– 08854 सहरसा-टाटा होली स्पेशल ट्रेन 19 मार्च से छह अप्रैल तक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को चलेगी. सहरसा से दोपहर 1:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:00 बजे टाटा पहुंचेगी.- 08794 पटना-दुर्ग होली स्पेशल 23 मार्च को पटना से रात 9:00 बजे रवाना होगी. जहानाबाद, गया, कोडरमा होकर अलसुबह 3:00 बजे गोमो, 4:45 बजे बोकारो होकर मुरी, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगड़ा, रायगढ़, चांपा, बिलासपुर, भाटपारा, रायपुर के रास्ते शाम 7:10 पर दुर्ग पहुंचेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel