Dhanbad News : टाटा स्टील झरिया डिवीजन में जामाडोबा महाप्रबंधक कार्यालय में टाटा स्टील झरिया डिवीजन के महाप्रबंधक संजय राजोरिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान श्री राजोरिया ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक समारोह नहीं, बल्कि गर्व और आत्मचिंतन का अवसर है. मौके पर वरुण कुमार बनर्जी (हेड, सेफ़्टी), पंकज कुमार दास (हेड, एचआरबीपी), श्वेता मिश्रा (हेड, एडमिनिस्ट्रेशन), कौशिक गायेन (हेड, प्लानिंग), अमन (हेड, इंजीनियरिंग सर्विसेज़), संतोष महतो (रीजनल सेक्रेटरी, राकोमयू, आदित्य नारायण ठाकुर (सीनियर एरिया मैनेजर, सिक्योरिटी), अंशुल कुमार मिश्रा, रवि झा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

