Dhanbad News: उत्पादन की समीक्षा व सुरक्षा मानकों का लिया जायजा Dhanbad News: हर्ल के प्रबंध निदेशक एसपी मोहंती ने सिंदरी प्लांट का दौरा किया. इस दौरान हर्ल प्लांट का निरीक्षण किया. उत्पादन की समीक्षा की. सुरक्षा मानकों का अवलोकन किया. हर्ल के उपाध्यक्ष सुरेश प्रमाणिक ने बताया कि एमडी रुटीन विजिट पर सिंदरी आये थे. उन्होंने हर्ल के अधिकारियों के साथ बैठक कर उत्पादन में विशेष ध्यान देने और संयंत्र में किसी तरह का अवरोध नहीं हो इस पर चौकसी बरतने की सलाह दी. सुरक्षा के साथ उत्पादन की सलाह दी. श्री प्रमाणिक ने बताया कि एमडी हर्ल के बरौनी संयंत्र की समीक्षा के बाद सिंदरी आये थे. वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने का प्रबंधन का प्रयास है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है