Dhanbad News :राष्ट्रीय जनता कामगार संघ के 30 सूत्री मांग पत्र पर मंगलवार को कोलियरी कार्यालय में एकेडब्ल्यूएमसी प्रबंधन से वार्ता हुई. वार्ता में संघ ने एकेडब्ल्यूएमसी के 9- 4 नंबर हाजिरी घर के समीप कर्मियों की हो रही बाइक चोरी पर सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने, वेस्ट मुदीडीह, केशलपुर कॉलोनी में पानी जलापूर्ति में हुई जर्जर पाईप को बदलने आदि मांग प्रबंधन के समक्ष रखा. प्रबंधन ने मांगों पर सकारात्मक आश्वासन दिया. वार्ता में प्रबंधन की ओर एकेडब्ल्यूएमसी परियोजना पदाधिकारी क्यूवाइ खान, प्रबंधक जयंत कुमार, कार्मिक प्रबंधक विवेक कोडियार के अलावा संघ की ओर से केंद्रीय सचिव अरुण कुमार पांडेय, संजीत तिवारी, दारोगा महतो, अरविंद सिंह, क्षेत्रीय सचिव कतरास राम प्रवेश पासवान, महेंद्र सिंह, ब्रह्मदेव साव, देवेंद्र पांडेय, सत्येंद्र यादव, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

