10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: मोंथा : झमाझम बारिश से आठ लेन सड़क तालाब में तब्दील

Dhanbad News: कल से छटेंगे बादल, दिखेगा ठंड का असर

Dhanbad News: कल से छटेंगे बादल, दिखेगा ठंड का असर

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान मोंथा का असर गुरुवार को देखने को मिला है. सुबह में बारिश के बाद दिन भर बादलों का डेरा रहा है. दोपहर में हल्की धूप खिली. बादलों के आने के बाद फिर से गरज के साथ कुछ इलाकों बूंदा-बांदी, तो कहीं झमाझम बारिश हुई. बारिश के कारण ऐट लेन सड़क का बुरा हाल हो गया है. आठों लेन पर जगह-जगह जल जमाव हो गया है. करीब आधा किलोमीटर तक पानी भरा गया. स्थिति यह हो गयी कि रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया. वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. पानी में किसी की बाइक खराब हो गयी, तो किसी वाहन के इंजन में पानी प्रवेश करने से गाड़ी बंद हो जा रही थी. पैदल आने-जाने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.

लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी

इलाके में रहने वाले लोगों को सबसे अधिक परेशानी हुई. सीएमसी अस्पताल जाने वाले मरीजों को परिजनों को दिक्कत हुई. आसपास रहने वाले लोग घरों में कैद हो गये.

आज भी हो सकती है बारिश

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बादलों के आने का दौर जारी रहेगा. शुक्रवार को बारिश के आसार हैं. गरज, तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. बदले मौसम का असर रहा है कि रात तक लोगों को हल्की ठंड महसूस हो रही है. अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज की गयी.

मोंथा का असर

पूर्वी विदर्भ और उससे सटे दक्षिणी छत्तीसगढ़ पर बना सुस्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ा है. इससे जुड़ा चक्रवात परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. इसके लगभग उत्तर की ओर पूर्वी मध्य प्रदेश और उससे सटे उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने और अगले 24 घंटों के दौरान कमजोर होकर निम्न दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है. ऐसे में 31 अक्तूबर से इसका असर कम होना शुरू हो जायेगा. एक नवंबर से बादल छटेंगे.

एक से गिरेगा तापमान

एक नवंबर से बादलों के छटने के साथ ही तापमान में गिरावट का दौर शुरू होगा. ठंड का असर दिखेगा. नवंबर के पहले सप्ताह में ही न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के नीचे आने वाला है. दिन में धूप का असर रहेगा, लेकिन शाम होते ही ठंड का असर दिखने लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel