Dhanbad News : डब्ल्यूजे एरिया मुनीडीह के क्षेत्रीय अस्पताल में लगे हेल्थ एटीएम का उद्घाटन शुक्रवार की शाम को बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने किया. इसके बाद सीएमडी ने एरिया ऑफिस के पास कर्मचारियों के लिए बने क्षेत्रीय कैंटीन का भी उद्घाटन किया. इससे पूर्व मुनीडीह पहुंचने पर जीएम अरिंदम मुस्तफी ने बुके देकर उनका स्वागत किया. मौके पर सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि हेल्थ एटीएम की स्थापना से कर्मियों को कम वक्त में स्वास्थ्य जांच की सुविधाएं आसानी से मिलेंगी. हमारा प्रयास है कि प्रत्येक एरिया में स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधी सेवाओं को और सुदृढ़ किया जाए. कर्मचारियों का स्वास्थ्य ही कंपनी की असली पूंजी है. वहीं इसके बाद सीएमडी मुनीडीह ऑफिसर्स क्लब में आयोजित दो दिवसीय इंटर एरिया टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शामिल हुए. जबकि प्रतियोगिता का उद्घाटन सुबह में डीटी (ओपी) संजय कुमार सिंह ने किया था. इस अवसर पर निदेशक तकनीकी ( संचालन ) संजय कुमार सिंह, निदेशक तकनीकी ( पी एंड पी ) नीलाद्री रॉय, बीसीसीएल के सीवीओ अमन राज, सीएमडी की पत्नी अर्चना अग्रवाल, डीटी की पत्नी वंदना सिंह, जीएम अरिंदम मुस्तफी, दियुति मुस्तफी, पीओ सुनील कुमार पांजा, प्रभात रंजन झा, एपीएम कुमारी वर्षा, सीएमओ डॉ एस मंडल, राजू कुमार, सीताराम राउत, संजय सिंह, बाबूचांद महतो, यूनियन प्रतिनिधियों में विद्या प्रकाश पांडेय, दीनानाथ केवट, बिनोद सिन्हा, सुखलाल महतो, पंकज सिंह, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

