Dhanbad News : बोकारो जिला के नावाडीह में चार साल पहले हुए हत्या के एक मामले में फरार आरोपी रवींद्र कुमार पासवान को धनबाद के जोड़ापोखर थाना की पुलिस ने गुरुवार को एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान कट्टा के साथ गिरफ्तार किया. सूचना मिली थी कि रवींद्र पुटकी रोड पर ट्रांसपोर्टिंग पार्किंग के पास खड़ा है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर शुक्रवार को धनबाद जेल भेज दिया. सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम व जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने शुक्रवार को जोड़ापोखर थाना में प्रेस वार्ता में कहा कि नावाडीह के मामले में रवींद्र मुख्य आरोपी है. वह जोड़ापोखर थाना में दो कांडों में भी आरोपी था. जामाडोबा चार नंबर संतोषी नगर में रह कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. छापेमारी में जोड़ापोखर थाना प्रभारी के अलावा सुधांशु कुमार, गिरिधर गोपाल, कोलेश्वर राम सहित पुलिस बल शामिल थे. पुलिस को देखते ही भागने लगा रवींद्र : पुलिस टीम को देखते ही रवींद्र भागने लगा. पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ा. उसकी निशानदेही पर उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने रवींद्र को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है