Dhanbad News: सिख समुदाय ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर रविवार को डुमरी चार नंबर गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला. आगे-आगे पंच प्यारे हाथों में निसान साहब व कटार लेकर चल रहे थे. गुरुनानक देव जी की पालकी को वाहन पर फुलों से सजाया गया था. स्त्री सत्संग ने सबद कीर्तन किया. इस दौरान बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयकारों से इलाका गूंज उठा. डुमरी दो नंबर में सनी एंटरप्राइज ने श्रद्धालुओं के लिए मीठा, चाय बिस्कुट का इंतजाम किया था. अमल दीप सिंह ने पंच प्यारे का स्वागत किया. जामाडोबा सात नंबर के युवाओं ने नगर कीर्तन का स्वागत किया. नगर कीर्तन डुमरी दो नंबर, तीन नंबर, को-ऑपरेटिव कॉलोनी, भुनेश्वर चौक, जामाडोबा आंबेडकर चौक, जामाडोबा सात नंबर होते हुए डुमरी चार नंबर गुरुद्वारा पहुंचा. मौके पर शीतल सिंह,जसपाल सिंह, मोती सिंह ,अमरीक सिंह,रोहित सिंह ,सोनू सिंह, अमल दीप सिंह, रौशन दीप सिंह, सरबजीत सिंह, जीत सिंह, रवींद्र सिंह, शरणजीत सिंह, गुरमुख सिंह, गगनदीप सिंह, सनी सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

