Dhanbad News : कतरास क्षेत्र के एकेडब्ल्यूएमसी अंतर्गत नया मोड़ टिहटिहिया टांड़ के समीप गुरुवार को अचानक जमीन फट गयी. फिर उससे गैस का रिसाव होने लगा. गैस रिसाव होने से टिहटिहिया टांड़ के लोगों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रबंधन को दी. सूचना पाकर एकेडब्ल्यूएमसी के सुरक्षा पदाधिकारी संजय कुमार राय, बिजखामसं के केन्द्रीय सचिव छोटू सिंह ने गैस रिसाव स्थल का मुआयना किया. प्रबंधन ने ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर एहतियात बरत रहा है. यह पहले से ही अग्नि प्रभावित क्षेत्र है और वहां ओबी भी डंप किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

