धनबाद.
कोल इंडिया ने कोयला अधिकारियों के वित्तीय वर्ष 2023-24 के परफॉर्मेंस रिलेटेड पे (पीआरपी) के भुगतान के लिए ग्रेडवार किट्टी फैक्टर जारी कर दिया, जो कोल इंडिया के वित्त विभाग द्वारा निर्धारित की गई है. यह बीसीसीएल, इसीएल व सीसीएल समेत कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों द्वारा प्रस्तुत की गई देय पीआरपी राशि के आधार पर तय किया गया है.सीएमडी व निदेशक स्तर के अधिकारियों के लिए 100 प्रतिशत किट्टी फैक्टर तय
कोल इंडिया के महाप्रबंधक (एचआर, अधिकारी स्थापना) विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक सीएमडी व निदेशक स्तर के अधिकारियों के लिए 100 प्रतिशत किट्टी फैक्टर निर्धारित किया गया है. वहीं इ-9 यानी कार्यकारी निदेशक के लिए 90 प्रतिशत, इ-8 यानी जीएम स्तर के अधिकारियों के लिए 80 प्रतिशत किट्टी फैक्टर तय किया गया है. चीफ मैनेजर (इ-7) के लिए 70 प्रतिशत, सीनियर मैनेजर (इ-6) के लिए 60 प्रतिशत, मैनेजर (इ-5) व डिप्टी मैनेजर (इ-4) के लिए 50 प्रतिशत किट्टी फैक्टर तय किया गया है. इ-3 से इ-1 तक के अधिकारियों के लिए 40 प्रतिशत किट्टी फैक्टर निर्धारित किया गया है. इसके आधार पर पीआरपी की राशि की गणना कर भुगतान किया जायेगा. बता दें कि कोयला अधिकारियों के पीआरपी भुगतान को लेकर बीसीसीएल समेत अन्य सभी कोल कंपनियों ने लगभग तैयारी पूरी कर ली है. किट्टी फैक्टर तय होने के बाद अब राशि की गणना कर 25 जून तक भुगतान संभव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है