Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम के शताब्दी स्थापना सप्ताह समारोह में नौ दिसंबर को बतौर मुख्य अतिथि देश के नामी उद्योगपति गौतम अडानी शिरकत करेंगे. अडानी समूह के संस्थापक और अध्यक्ष गौतम अडानी के आगमन को लेकर संस्थान में तैयारियां जारी हैं. कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है और इसकी निगरानी स्वयं अडानी समूह के शीर्ष अधिकारी कर रहे हैं. समूह के कई वरिष्ठ अधिकारी पिछले कुछ दिनों से धनबाद में कैंप कर पूरी व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.
तीन घंटे कैंपस में रहेंगे मौजूद, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
संस्थान द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार गौतम अडानी करीब तीन घंटे तक आइआइटी परिसर में मौजूद रहेंगे. उनकी यात्रा पेनमैन सभागार से शुरू होगी, जहां वे शताब्दी स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में भाग लेंगे. इस दौरान वे उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों और शोधकर्ताओं को पुरस्कार प्रदान करेंगे. मुख्य समारोह के बाद वे नवाचार और उद्यमिता से जुड़े संस्थान के सबसे महत्वपूर्ण स्थल आइटूएच बिल्डिंग पहुंचेंगे, जहां अडानी समूह के सहयोग से स्थापित होने वाले सेंटर ऑफ एक्सलेंस का उद्घाटन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

