28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें

आइटीआइ धनबाद में गुरुवार को होंडा कंपनी की ओर से दो दिवसीय रोड सेफ्टी अवेयरनेस प्रोग्राम की शुरुआत की गयी.

धनबाद.

आइटीआइ धनबाद में गुरुवार को होंडा कंपनी की ओर से दो दिवसीय रोड सेफ्टी अवेयरनेस प्रोग्राम की शुरुआत की गयी. इसमें इलेक्ट्रिक व इंस्ट्रूमेंट ट्रेड के 45 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. दो सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. होंडा कंपनी की ओर से आये विशेषज्ञों ने छात्रों को सड़क पर सुरक्षित व्यवहार, ट्रैफिक नियमों का पालन, हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से बचने, गति सीमा का ध्यान रखने आदि जानकारियां दीं. प्रैक्टिकल डेमो व इंटरएक्टिव सेशन के माध्यम से समझाया कि छोटी सी लापरवाही भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है. उन्होंने यह भी बताया कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सड़क सुरक्षा का पालन न केवल स्वयं की रक्षा करता है, बल्कि दूसरों की जान भी बचाता है. छात्रों ने इस अवसर पर सड़क सुरक्षा को लेकर अपने अनुभव साझा किये. संकल्प लिया कि वे स्वयं नियमों का पालन करेंगे, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे. मौके पर संस्थान के प्रभारी उपेंद्र सिंह, अमन कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel