24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : तीन दिनों में सड़क दुर्घटनाओं में पांच की मौत, 70 से ज्यादा जख्मी पहुंचे एसएनएमएमसीएच

एक मृतक की अब तक नहीं हो सकी है पहचान, गंभीर स्थिति में 11 को रिम्स रेफर किया गया

Audio Book

ऑडियो सुनें

तीन दिनों में जिले के अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी. वहीं 70 से ज्यादा लोग घायल हुए है. इनमें 11 को गंभीर स्थिति में रिम्स रेफर किया गया. एसएनएमएमसीएच के आंकड़ों के अनुसार गोमो में 13 मार्च को हुई सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. अबतक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. इसी दिन सड़क दुर्घटना में सरायढेला की रहने वाली पूनम देवी (50 वर्ष) की मौत हो गयी. सरायढेला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा. वहीं 14 मार्च को जामाडोबा में हुई सड़क दुर्घटना में केंदुआडीह के युवक सागर महतो की मौत हो गयी. अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी थी. घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गये. एसएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसी दिन भौंरा में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर सुरेंद्र कॉलोनी बोरागढ़ निवासी करम चंद्र रजवार की मौत हो गयी. वह बीसीसीएल कर्मी थे और बोरागढ़ कोलियरी में इएमपी के पद पर कार्यरत थे. रविवार की सुबह गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगडीह ओवरब्रिज पर बड़े वाहन ने साइकिल सवार प्रधानखंता निवासी शिव कुमार महतो को जोरदार टक्कर मार दी. इससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. सभी मृतकों का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

बाइक से हुईं अधिकतर दुर्घटनाएं :

तीन दिनों में जिलेभर में अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में घायल होकर 70 से ज्यादा लोग इलाज कराने के लिए एसएनएमएमसीएच पहुंचे. इनमें से कई लोगों को प्राथमिक इलाज करने के बाद छोड़ दिया गया. वहीं बड़ी संख्या में घायलों का इलाज एसएनएमएमसीएच के विभिन्न विभागों में चल रहा है. इनमें अधिकतर घटनाएं बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से हुई हैं. अलग-अलग थाना क्षेत्र के एनएच व एटलेन में हुई दुर्घटनाओं में घायल होकर ज्यादातर लोग अस्पताल पहुंचे हैं.

इन्हें रिम्स रेफर किया गया :

शुक्रवार को राजगंज एनएच में हुई दुर्घटना में घायल रवि लाल बास्की, गोविंदपुर के हुए दुर्घटना में मोहन कुमार समेत अलग-अलग जगहों पर घटित घटनाओं में गंभीर रूप से घायल राकेश भुइयां, गुड़िया देवी, कुणाल सिंह, तंजिम आलम, धीरज रविदास, सुरेश महतो, मनोज गिरी, अब्दुल अंसारी व विजय महतो को रिम्स रेफर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel