Dhanbad News: कालूबथान ओपी क्षेत्र के केलियासोल पुराना मोड़ के समीप चिंता मंडल के दोमंजिला मकान के ऊपरी हिस्सा में सोमवार की देर शाम आग लग गयी. इससे कमरे में आग की लपटें उठने लगी. आसपास के ग्रामीणों ने बाल्टी, डेकची व कुआं में पंप लगा कर किसी तरह आग बुझायी. हालांकि, सूचना पर दमकल भी मौके पर पहुंचा गया था. गृहस्वामी चिंता मंडल ने बताया कि घटना से लगभग 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. सूचना मिलने पर कालूबथान ओपी प्रभारी नीतेश मिश्रा भी दलबल के साथ पहुंचे. पीड़ित परिवार ने बताया कि, सोमवार की शाम पूजा व आरती के बाद परिवार के सदस्य नीचे के कमरे में खाना बना रहे थे. इसी दौरान ऊपरी मंजिल पर आग लग गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

