कतरास. कतरास थाना क्षेत्र के केवट टोला में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई, जिसमें दोनों पक्ष से कई लोग घायल हो गये. इस बाबत दोनों पक्षों ने कतरास थाना में शिकायत की है. शिकायत के आलोक में कतरास पुलिस ने कांड अंकित कर छानबीन शुरू कर दी है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. एक पक्ष के झिंझीपहाड़ी निवासी दुर्गा लाइट डेकोरेटर के मालिक हराधन सोनार ने शिकायत में गांव के ही नेपाल महतो व उनके दोनों पुत्र पर जानलेवा हमला कर उसे और उसके पुत्र को घायल करने का आरोप लगाया है. वहीं नेपाल महतो की पत्नी छाया देवी ने भी हराधन सोनार समेत उसके परिवार के कई सदस्यों पर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है. कतरास थानेदार असित कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

