Dhanbad News : दक्षिणी टुंडी के नेटवारी गांव के कार्तिक चंद्र महतो की बेटी रितु कुमारी ने सीजीएल परीक्षा में सफलता पायी है. 10 दिन पूर्व कार्तिक चंद्र महतो को भी सहायक आचार्य के रूप में राज्य सरकार ने नियुक्ति पत्र दिया है. पिता-पुत्री की इस सफलता से ने केवल परिजन बल्कि पूरा गांव खुश है. रित ने मैट्रिक मंदाकिनी हाइस्कूल बड़ाजमुआ से 87% नंबर लाकर पास किया था, जबकि प्लस टू शहीद शक्ति नाथ महतो प्लस टू हाइस्कूल सिजुआ से उत्तीर्ण किया.ग्रेजुएशन एसएसएलएनटी कॉलेज धनबाद और एमएससी, बीबीएमकेयू से किया. माता बेबी देवी गृहिणी हैं. रितु ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के अलावा टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

