Dhanbad News : गलफरबाड़ी मोड़ के ग्रामीणों की बैठक शिव मंदिर के समीप लाल बाबू यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गलफरबाड़ी व दुधियापानी स्थित फैक्ट्रियों के संचालकों को भी बुलाया गया. लेकिन कोई भी संचालक उपस्थित नहीं हुए. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि फैक्ट्री में आने जाने वाले बड़े वाहनों के कारण ग्रामीण सड़क व नाला जहां-तहां क्षतिग्रस्त हो गये हैं. उसकी मरम्मत कराने, पानी का छिड़काव, गलफरबाड़ी मोड़ से रेलवे फाटक तक सीएसआर के तहत लाइट की व्यवस्था करने की मांग की. बैठक में राजा सिंह, उपेंद्र सिंह, प्रमोद ठाकुर, राम गुप्ता, अशोक चौधरी, किंतु कुमार, आलोक कुमार, विजय यादव, मुन्ना यादव, कमलेश यादव, राजेश यादव, विनोद मिश्रा, महावर प्रसाद अग्रवाल, राजू यादव, विशाल कुमार रक्षित, नरेश कुमार व अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

